अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      लालू-राबड़ी-तेजस्वी की जमानत से राजद में खुशी की लहर, पूजा-पाठ कर बांटे लड्डू

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को दिल्ली के राउज एवन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जहां बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई है, वही राजद कार्यकर्ताओ में खुशी देखी जा रही है।

      Wave of happiness in RJD due to the bail of Lalu Rabri Tejashwi distributed laddus after worshiping 2राजद नेता कल्लू मुखिया और रंजीत मुखिया के द्वारा रहुई प्रखंड के पचासा गांव में लालू परिवार को कोर्ट से जमानत मिलने से पूर्व गायत्री मंत्र का जाप और पूजा पाठ किया गया। जैसे ही दिल्ली के राउज एवन्यू कोर्ट से लालू परिवार को जमानत मिली। वैसे हीं राजद नेता कल्लू मुखिया और रंजीत मुखिया के द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बाटकर अपनी खुशियों को इज़हार किया।

      इस मौके पर कल्लू मुखिया ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास था कि सत्य की ही जीत होगी। लालू प्रसाद यादव ने हमेशा गरीबों की आवाज को बुलंद करने का काम किया, इसलिए लालू प्रसाद यादव गरीबों के दिलों में बसते हैं। यही कारण है कि सामाजिक न्याय की योद्धा लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव को आज जमानत मिला है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!