Home नगरनौसा क्या कहती है जदयू नेता की थाना के टॉयलट में टंगी शव...

क्या कहती है जदयू नेता की थाना के टॉयलट में टंगी शव की यह तस्वीर, आत्म हत्या?

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। नालंदा जिले के नगरनौसा थाना में प्रखंड जदयू दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष गणेश रविदास की मौत को लेकर मीडिया के एक तस्वीर सामने आई है।

यह तस्वीर नालंदा एसपी नीलेश कुमार के इस बयान की भी जांच की आवश्यकता जताती है कि रविदास की मौत पुलिस पिटाई से नहीं, बल्कि शौचालय में खुद के फांसी लगाने की वजह से हुई है।  

वेशक पुलिस के अनुसार जिस खिड़की से रविदास के फांसी लगाए जाने की बात बताई जा रही है, उसी लटकी शव की तस्वीर आयी है, वह भी संदेह के घेरे में है।

शव के ऊपर गर्दन के अलावे अन्य निशान भी जाँच के दायरे में है। शौचालय में इस ढंग से शव लटकने या लटकाने का मामला भी कम संदिग्ध नहीं है।

क्योंकि तस्वीर बहुत कुछ साफ कहती कि कोई परेशान आदमी इस तरह आत्म हत्या नहीं करता। वह भी पुलिस अभिरक्षा में?jdu leader muder in nalanda ps

 

पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत

सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ

बिहार शरीफ और हिलसा कोर्ट परिसर में यूं पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना

संविधान दिवस पर स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाए नशा विरोधी नारे

नगरनौसा थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस पर पुलिस साथियों को दिलाई शपथ

error: Content is protected !!
Exit mobile version