Home इसलामपुर प्रशासन की मिलिभगत से खाद की किल्लत दारु-बालू की तरह बना कालाधंधा,...

प्रशासन की मिलिभगत से खाद की किल्लत दारु-बालू की तरह बना कालाधंधा, जनप्रतिनिधि चुप

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड बाजार और उसके आसपास व्यापक पैमाने पर खाद की कालाबाजारी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

With the connivance of the administration the shortage of manure became like liquor and sand the public representatives remained silent 2सूत्रों के अनुसार एक तरफ जहाँ किसान सामने खाद की किल्लत झेल रहे हैं। उन्हें सड़क पर लंबी कतार में खड़े होने पड़ रहे हैं।

वहीं यहाँ रात अंधेरे पुलिस-प्रशासन की मिलिभगत से जमाखोर-दुकानदार लोग खाद कालेबाजारी कर रहे हैं।

बहरहाल सूत्रों के हवाले से रात अंधेरे खाद की कालाबाजारी होते जिस तरह की तस्वीरें सामने आई है, वे काफी चौंकाने वाले हैं।

दिन के उजाले में जहाँ महिला-पुरुष किसानों की खाद दुकान पर भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं रात अंधेरे उंची कीमत पर मनमाना खाद बेची जा रही है।

पुलिस-प्रशासन की संलिप्तता ने दारु-बालू की तरह किल्लत को बड़ा कालाधंधा बना दिया है।

इस ओर किसानों के हित में काम करने के ढिंढोरे पीटकर निर्वाचित जनप्रतिनिधि का भी कोई ध्यान नहीं है।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version