इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड बाजार और उसके आसपास व्यापक पैमाने पर खाद की कालाबाजारी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
वहीं यहाँ रात अंधेरे पुलिस-प्रशासन की मिलिभगत से जमाखोर-दुकानदार लोग खाद कालेबाजारी कर रहे हैं।
बहरहाल सूत्रों के हवाले से रात अंधेरे खाद की कालाबाजारी होते जिस तरह की तस्वीरें सामने आई है, वे काफी चौंकाने वाले हैं।
दिन के उजाले में जहाँ महिला-पुरुष किसानों की खाद दुकान पर भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं रात अंधेरे उंची कीमत पर मनमाना खाद बेची जा रही है।
पुलिस-प्रशासन की संलिप्तता ने दारु-बालू की तरह किल्लत को बड़ा कालाधंधा बना दिया है।
इस ओर किसानों के हित में काम करने के ढिंढोरे पीटकर निर्वाचित जनप्रतिनिधि का भी कोई ध्यान नहीं है।
-
चंडी पश्चिमी जिला परिषदः पुराने दिग्गजों को इस बार कड़ी टक्कर देंगे नये चेहरे
-
‘नालंदा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरु’
-
स्विफ्ट डिजायर से यूं टकराई सीएम नीतीश कुमार की कारकेट वाहन, भाई-बहन समेत 3 जख्मी
-
नगरनौसा प्रखंड में आज चौथे दिन इन 259 लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
-
आज फिर खाद की आस में सुबह से दुकानदार का इंतजार कर रहे हैं किसान