Home गाँव जेवार ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में पति से झगड़े के बाद महिला ने...

ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में पति से झगड़े के बाद महिला ने खाया जहर, मौत

0

बेन (नालंदा दर्पण)।  बेन थाना क्षेत्र के मैंजरा गांव में बृजू पासवान का चल रहा था श्राद्ध कार्यक्रम। कार्यक्रम दौरान महिला ने पति से झगड़ा कर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर महिला को ईलाज हेतु बिहारशरीफ ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की देर शाम बृजू पासवान का श्राद्ध कार्यक्रम उनके पुत्रों द्वारा किया जा रहा था। इसी बीच मृतक सविता देवी (30) को मालूम हुआ कि ससुर के श्राद्ध कर्म में मेरे पति राजू पासवान द्वारा रुपये दिए गए हैं।

इसपर विरोध जताते हुए मृतक अपने पति से झगड़ने लगी। बात इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर महिला ने घर में रखी जहर को खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे बिहारशरीफ ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि महिला की शादी छह साल पूर्व हुई थी। यह भी बताया जाता है कि एक साल पूर्व इसी महिला की कलह के कारण सास बृजू पासवान की पत्नी ने भी जहर खाकर अपनी जान गंवा चुकी है।

थानाध्यक्ष पवन कुमार के मुताबिक महिला की मां की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसपर यूडी केस दर्ज कर ली गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version