वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी: रोजाना आधा घंटा ही मिलेंगे ऑनलाइन पास

Women's Asian Hockey Champions Trophy Online passes will be available only for half an hour daily
Women's Asian Hockey Champions Trophy Online passes will be available only for half an hour daily

राजगीर (नालंदा दर्पण)। आगामी 11 से 20 नवंबर तक बिहार के राजगीर खेल परिसर ग्राउंड में आयोजित होने वाली वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को देखने के लिए दर्शकों को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आयोजकों ने दर्शकों के लिए फ्री पास की व्यवस्था की है। इसे टिकटजिनी वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट के प्रति दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि उन्हें खेल का लुत्फ मुफ्त में उठाने का मौका दिया जा रहा है।

राजगीर स्टेडियम में 3200 दर्शकों की व्यवस्था, रोजाना होंगे फ्री पास जारीः बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के मुताबिक स्टेडियम में लगभग 3200 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसलिए प्रत्येक मैच के लिए 3200 फ्री पास जारी किए जा रहे हैं। पास की बुकिंग शनिवार से शुरू की गई और पहले ही दिन एक हजार पास जारी किए गए हैं।

हालांकि पास की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी पास एक साथ जारी नहीं किए जाएंगे। हर दिन सिर्फ 200 पास ही बुकिंग के लिए जारी होंगे। वेबसाइट हर दिन आधे घंटे के लिए बुकिंग के लिए खुलेगी और दर्शकों को फ्री पास की बुकिंग के लिए वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।

फैन पार्क में होगा लाइव प्रसारण, फूड और गेम जोन का आनंदः ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद को देखते हुए स्टेडियम के बगल में एक फैन पार्क बनाया जा रहा है। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण होगा। ताकि स्टेडियम में जगह न मिलने वाले दर्शक भी मैच का पूरा आनंद उठा सकें। इसके साथ ही फूड और गेम जोन का भी इंतजाम किया गया है। ताकि दर्शकों को मनोरंजन के साथ स्वादिष्ट खाने का मजा भी मिल सकेगा।

पास पर लगेगा क्यूआर कोड, सुरक्षित प्रवेश व्यवस्थाः दर्शकों के लिए स्टेडियम का गेट मैच शुरू होने के 2 घंटे पहले खोला जाएगा। पास पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ताकि जिससे भीड़ को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

चैंपियन ट्रॉफी की गौरव यात्रा आज पहुंचेगी राजगीरः चैंपियंस ट्रॉफी की गौरव यात्रा आज सोमवार को राजगीर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रॉफी नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों की यात्रा करेगी। ताकि लोगों में हॉकी के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार हो सके।

बहरहाल, वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी न केवल राजगीर और बिहार के खेल प्रेमियों के लिए बड़ा आयोजन साबित हो रही है, बल्कि दर्शकों को मुफ्त पास और लाइव प्रसारण के जरिए खेल से जोड़ने का एक अनूठा मौका भी दे रही है। उच्च तकनीकी और मनोरंजक सुविधाओं से यह टूर्नामेंट दर्शकों के लिए यादगार बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.