अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      योगिया वेलफेयर एसोसिएशन ने असहायों बुजुर्गों के बीच कम्बल बाँटे

      चंडी (नालंदा दर्पण)। कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए, आदर्श ग्राम योगिया मे असहाय बुजुर्गो के बीच कम्बल बांटे गए।

      बिहार में लगातार कड़ाके की ठण्ड जारी है। ऐसे में आम लोगो की मुश्किलें और भी बढ़ गयी है। गरीबों और असहाय लोगों के लिए ऐसा मौसम को झेल पाना बाकई एक चुनौतिपूर्ण कार्य होता है।

      ऐसे में चंडी के आदर्श योगिया ग्राम मे “योगिया वेलफेयर एसोसिएशन” के द्वारा बुधवार को असहाय  50 बुजर्गो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जिसमें “योगिया वेलफेयर एसोसिएशन” के मुख्य संचालक और सदस्य “राकेश कुमार” तथा मुख्य अतिथि डॉ. चन्दन शेखर जी शामिल रहे।

      साथ ही ग्रुप के सदस्य भी ऐसे नेक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया। “योगिया वेलफेयर एसोसिएशन” का कार्य वाकई सराहनीय है, जो बाकी और सभी ग्रामों के एक लिए प्रेरणा का स्रोत है।

      भ्रष्टाचार की हदः उधर पत्नी जीवन-मौत से जूझ रही और इधर दारोगा से वेतन निकासी हेतु माँगी जा रही 10 हजार की रिश्वत, सुने वायरल ऑडियो

      994 गांवों में भारत नेट योजना के तहत वाई-फाई सेवा शुरु

      ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक और मालिक की मौत, दर्जन भर जख्मी, सड़क जाम

      16 साल की उम्र में किशोर पर लगा था डकैती का आरोप, 43 वर्ष की उम्र में हुआ दोषमुक्त

      नगरनौसा के पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित कर पारित की गई अनेक विकास योजनाएं

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!