भ्रष्टाचारनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा
भ्रष्टाचार की हदः उधर पत्नी जीवन-मौत से जूझ रही और इधर दारोगा से वेतन निकासी हेतु माँगी जा रही 10 हजार की रिश्वत, सुने वायरल ऑडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aDfhWO6SXNs[/embedyt]
नालंदा दर्पण डेस्क। कुता भी कुता का मांस नहीं खाता है। लेकिन पुलिस-तंत्र के अंदर झांकने पर साफ स्पष्ट होता है कि कुता भी कुता का मांस खाता है। पुलिस जिस तरह आम जनों की भयादोहन करती है, ठीक उसी तरह व्यवस्था के अंदर उसका भी भयादोहन होता है।
एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के इसलामपुर थाना से प्रकाश में आया है। दारोगा (स.अ.नि) विनोद कुमार सिंह की पत्नी एक तरफ जीवन और मौत से जुझ रही है, वहीं दूसरी तरफ विभागीय बाबूओं ने उनका वेतन रोक दिया है और उसकी निकासी के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं।
इस संबंध में दारोगा विनोद कुमार सिंह ने नालंदा एसी को एक आवेदन दिया है। वहीं उनका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सारी कहानी बताई जा रही है।
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क दारोगा विनोद सिंह द्वारा एसपी नालंदा को भेजे गए आवेदन और उनकी हो रही वायरल वीडियो को हुबहु प्रसारित कर रही है।