अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी करते 10 लोग धराए, 1.38 लाख रुपए जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज, लगेंगे 8200 प्रीपेड स्मार्ट मीटर

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। विधुत विभाग की टीम ने इसलामपुर एंव खुदागंज थाना क्षेत्र में अवैध रुप से विधुत उपयोग करने खिलाफ छापेमारी कर दस लोगों को पकडा और जुर्माना लगाते हुए दोनो थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

      सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर ने बताया कि विधुत विभाग की ओर से टीम गठीत कर इसलामपुर के प्राण विगहा गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से विधुत उपयोग करते आठ लोगो को पकडा गया है।

      इस संबंध मे अवैध रुप से विधुत उपयोग करने वाला मधुसूदन केवट पर 18956 रुपए, गीता देवी पर 21585 रुपए, अशोक केवट पर 6627 रुपए, महेंद्र केवट पर 6627 रुपए, सुखारी केवट पर 7642 रुपए, कृष्णा केवट पर 14126 रुपए, शिवबालक केवट पर 14310 रुपए, कपील केवट पर 2793 रुपए जुर्माना लगाते हुए इसलामपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

      उन्होंने वताया कि खुदागंज थाना के पचरुखिया गांव मे छापेमारी कर दो लोगों को अवैध रूप से विधुत उपयोग करते पकडा गया है। इस संबंध में दयानंद प्रसाद पर 24137 रुपए और कृष्णवलभ यादव पर 21982 रुपए जुर्माना लगाते हुए खुदागंज थाना मे मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

      उन्होंने कहा कि अवैध रुप से विधुत उपयोग करने वालों की वख्शा नहीं जायेगा और पकडे जाने पर कारवाई किया जायेगा।

      छापेमारी टीम में संतन कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्रवण कुमार, अमरनाथ कुमार, राजु प्रसाद गुप्ता, टिंकू कुमार, सुधीर कुमार सिंह, कौशल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार प्रभाकर आदि कर्मी शामिल थे।

      82 सौ उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जायेगाः विधुत विभाग के सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर ने वताया कि इसलामपुर अंतर्गत शहरी व क्षेत्रों मे 82 सौ उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य एक सप्ताह के अंदर से शुरू हो जायेगा।

      पुराने मीटर को बदलकर निःशुल्क प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा। यह स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य ईडी एफ कंपनी द्वारा किया जाएगा। जिसका सर्वे 7 जुन 22 से शुरू कर दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!