इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के पश्चिमी गौरवनगर मुहल्ला में एक किराया की मकान में रह रहे दो शिक्षक के घर से गुरुवार की रात नगद समेत लाखो की संपति चोरी हो गयी और आस पास के लोगों को इसकी कोई भनक तक नहीं लगी।
पीड़ित खुदागंज थाना के केवई गांव निवासी राकेश रंजन और अमीत रंजन दोनों भाई बताए जाते हैं। जिसमें राकेश रंजन इसलामपुर प्रखंड के उतक्रमित मध्य विधालय खडकपुर के प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं दूसरे भाई अमीत रंजन हिलसा प्राथामिक विधालय टेका विगहा मे शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
दोनों एक लंबे अरसे से इसलामपुर बाजार के पश्चिमी गौरवनगर मुहल्ला में एक किराया की मकान में सपरिवार के साथ रहते हैं।
पीडित ने बताया कि दिपावली पर्व पर दोंनो भाई ताला बंद कर सपरिवार के पैत्रिक घर चले गये थे। सुबह आस पास के लोगों ने सूचना दी कि उनके किराए के मकान का ताला टुटा हुआ है।
उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पाकर दोनों भाई अपने परिवार के साथ आनन फानन मे किराया के मकान पहुंचे तो देखा कि चार रुम एक गेट दो बक्शा एक गोदरेज का ताला टूटा हुआ है। सारा समान छितर बितर हालत में बिखरा पड़ा है।
प्रधान शिक्षक राकेश रंजन ने बताया कि नगद 25 हजार समेत टीवी, कपडा, वर्तन, सोने-चांदी के जेवर, जरुरी कागजात,एटीएम समेत लगभग सवा दो लाख का समान चोरी हो गया है।
इसी प्रकार शिक्षक अमित राज ने बताया कि सोने-चांदी का आभूषण, चांदी का कटोरा, टीवी, वर्तन, कपडा, कागजात आदि समान सहित लगभग ढाई लाख का समान चोरी हो गया है।
आशंका है कि छत के सहारे छत पर लगा ग्रील का ताला व ईंट उखाडकर चोरों ने घटना का अंजाम दिया है और घर मे किसी को नहीं रहने का फायदा उठाया है। इसकी सूचना इसलामपुर थाना को दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
‘लुच्ची-लुच्चा’ निकले चंडी सीओ-थानेदार, अनशन तुड़वा नहीं पहुंचे माँ लक्ष्मी की द़र
जेजेबी जज ने बच्चों संग मनाई दिवाली, खिलाया खाना, बाँटी फुलझड़ी
चोरों के निशाने पर ज्वेलरी शॉप, 6 लाख के जेवर समेत CCTV हार्ड डिस्क भी उड़ाए
जिप प्रत्याशी पिंकी का चुनाव प्रचार चरम पर, मतदाताओं के समर्थन का दावा
अपने विकास कार्यों की मजदूरी मांग रही हैं अनिता सिन्हा
Comments are closed.