Home तकनीक सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने वाले 6 अपराधी...

सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार

0
6 criminals arrested for hacking social media accounts and selling them in international market
6 criminals arrested for hacking social media accounts and selling them in international market

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के लोकप्रिय और अधिक सब्सक्राइब वाले अकाउंट्स को हैक कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने वाले 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नालंदा एसपी भारत सोनी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत हुई है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी उज्ज्वल प्रसाद के पुत्र मिथिलेश कुमार, जोलह विगहा निवासी महेंद्र कुमार सिंह के पुत्र चंदन कुमार, जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के नंदन बिगहा गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार, भगवानपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार, खुदागंज थाना क्षेत्र के परसुराय गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र राहुल कुमार भान और रांची जिला के रातू रोड शास्त्री चौक मधुकम निवासी सागर प्रसाद के पुत्र अंकित नयन पटेल के रूप में हुई है।

नालंदा साइबर थाना प्रभारी डीएसपी ज्योति शंकर के अनुसार यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के उन अकाउंट्स को निशाना बनाता था। जिनके लाखों सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स होते थे। इन अकाउंट्स को हैक करने के बाद वे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। बिक्री की रकम क्रिप्टो वॉलेट के जरिए प्राप्त की जाती थी। ताकि ट्रांजेक्शन को ट्रैक करना मुश्किल हो।

पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। जिसमें 12 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल एवं अन्य डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज़ शामिल हैं।

फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियों पर आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनके अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क की जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य कौन-कौन हैं।

इस बड़ी कार्रवाई में साइबर थाना के पुनि अफसर हुसैन, अमरेंद्र कुमार, अभिनव कुमार दुबे, पुअनि सद्दाम हुसैन खां, हवलदार फिरोज आलम और सिपाही अमित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version