”इस्लामपुर नगर परिषद का यह मामला न केवल प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर भी सवाल खड़े करता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि संबंधित विभाग और प्रशासन इस ओर ध्यान दें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें…”
इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर नगर परिषद में विकास कार्यों की वास्तविकता उस समय उजागर हो गई, जब वार्ड नंबर 5 के बरडीह मठ मोहल्ले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताएं सामने आईं। इस सड़क निर्माण में सोलिंग के लिए घटिया ईंटों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
इस कार्य को नगर परिषद अध्यक्ष किरण देवी के प्रतिनिधि पप्पू कुमार के निर्देश पर करवाया जा रहा है। अध्यक्ष के पति का ऐसा दबदबा है कि लोग खुलकर अपनी समस्याएं सामने रखने से डरते हैं। शिकायत करने पर उन्हें दबाव और भय का सामना करना पड़ता है।
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अपने कार्यालय से बाहर नहीं निकलते और विकास योजनाओं के जमीनी सत्यापन में रुचि नहीं दिखाते। आरोप लगाया जा रहा है कि योजनाओं की बंदरबांट में अधिकारियों की भी भागीदारी शामिल होती है।
स्थानीय विधायक और सांसद भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। जनता का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय नजर आते हैं, जबकि विकास कार्यों में हो रही धांधली पर वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देते।
इस मामले को लेकर नगरवासियों ने जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो नगर परिषद के भ्रष्टाचार और अनियमितताएं पूरे इस्लामपुर को विकास से दूर कर देंगी।
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय
- हिलसा पैक्स चुनाव: बारा पंचायत से अजय कुमार को लगातार चौथी बार मिली बड़ी जीत
- थानेदार बने मसीहा: बेहोश युवक को खुद स्ट्रेचर खींचकर पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड