“औंगारी धाम अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के कारण श्रद्धालुओं का केंद्र बना हुआ है। लेकिन ऐसी भीड़भाड़ वाले आयोजनों में बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता साफ झलकती है। भक्तों की आस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन को सक्रिय भूमिका निभानी होगी…
एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। अगहनी एतवारी के अवसर पर नालंदा जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औंगारी धाम में श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। यहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की और तालाब में डुबकी लगाकर सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही मंदिर परिसर और उसके आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। लोग दूर-दूर से आकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे। महिलाओं की भारी संख्या और उनकी उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। हालांकि भारी भीड़ के बावजूद मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं की कमी साफ झलक रही थी।
पूजा के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारों और भीड़भाड़ का सामना करना पड़ा। औंगारी धाम ट्रस्ट सचिव ने बताया कि शनिवार को संभावित भीड़ की जानकारी स्थानीय एकंगरसराय थाना पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त बल उपलब्ध न होने का हवाला देकर केवल एक महिला सिपाही की तैनाती की।
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के अभाव में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं और बुजुर्ग इस भीड़ में खासतौर पर असहज महसूस कर रहे थे।
भले ही व्यवस्थाओं की कमी रही हो, लेकिन भक्तों की आस्था पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। लोग पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ भगवान भास्कर की आराधना करते नजर आए। सूर्यमंदिर तालाब में पवित्र स्नान और सूर्योपासना के बाद भक्तों ने अपने परिवार और समाज के लिए मंगलकामनाएं कीं।
- सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला
- प्रोत्साहन योजना: छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिसंबर तक बड़ा सुनहरा मौका
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय