बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के अररिया में प्रिंट मीडिया के साथी विमल कुमार की हत्या से जिले के पत्रकारों में शोक की लहर है। शुक्रवार की शाम पत्रकारों ने अस्पताल चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर पत्रकारों ने सरकार से हत्यारों की त्वरित गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख मुआवजा की मांग की। पत्रकारों ने सरकार से जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन बिल लाने की भी मांग की।
इस मौके पर सुजीत कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिन्हा, रामाशंकर सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार मिश्रा, सोनू पांडेय, राज सिंह, प्रणय राज, अमृतेश कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार, ऋषि कुमार, रोहित कुमार, महमूद, मुर्शीद आलम, संजीव कुमार, अमीत कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, गोल्डन कुमार, राजेश विश्वकर्मा, मनोज सिन्हा उर्फ मुन्ना, सुशील सिन्हा, डायमंड कुमार, नीरज सिन्हा, राजीव कुमार, संजीव कुमार-2 समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।
इधर दूसरी तरफ बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नालंदा के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार विश्वकर्मा ने भी इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए इस हत्या को लोकतंत्र की हत्या बताया।
- रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पावापुरी मेडिकल कॉलेज, मेडिकल छात्र और टेक्नीशियन के बीच मारपीट के बाद ओपीडी सेवा बंद
- नगरनौसा हाई स्कूल में गंदा शौचालय देख बिफरे निर्देशक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- बिहारशरीफ के प्रख्यात चिकित्सक डॉ श्याम नारायण के सुपुत्र कनिष्क एम्स गोरखपुर में प्राध्यापक बने
- 20 अगस्त तक बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल पर दर्ज होगी प्राथमिकी
- हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात बच्ची के मौत के बाद परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस