अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      20 अगस्त तक बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल पर दर्ज होगी प्राथमिकी

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के तहत अभी तक 35 विभिन्न पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा लगभग 2600 मैट्रिक टन चावल राज्य खाद्य निगम के पास जमा किया जाना शेष है। इनमें से 25 पैक्सों/व्यापार मंडल के पास एक लॉट (29 मैट्रिक टन) से अधिक चावल बकाया है।

      FIR will be lodged against PaxVyapar Mandal for not depositing outstanding rice till August 20बकाया चावल को अविलंब जमा कराने को लेकर आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

      जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी बकायेदार पैक्सों/व्यापार मंडल को 20 अगस्त तक बकाया चावल राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। 20 अगस्त तक सम्पूर्ण बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स/व्यापार मंडल के विरुद्ध 21 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।

      इस संबंध में सभी सबंधित प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।इसका अनुपालन नहीं करने वाले प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित किया जाएगा।

      बैठक में जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी संबंधित प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!