अन्य
Friday, January 10, 2025
अन्य

नहीं थम रहा बेन प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक चोरी का सिलसिला

बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड कार्यालय आए व्यक्तियों के मोटरसाइकिल चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। थाना से महज सौ कदम पर प्रखंड, अस्पताल, मनरेगा, बीआरसी, सर्वे व अन्य कार्यालय स्थित है। कभी अस्पताल तो कभी प्रखंड कार्यालय परिसर से चोर बाईक उड़ा ले जा रहे हैं।

आज सोमवार को एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महमदपुर बरसीमा गांव निवासी प्रवेन्द्र कुमार अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो BR 21S 8779 से बेन प्रखंड के सर्वे कार्यालय आए थे। कार्यालय के मुख्य द्वार के आगे बाईक खड़ी कर कार्यालय के अन्दर गये। कुछ देर बाद कार्यालय से बाहर निकलने पर पाया कि बाईक गायब है।

बता दें कि इसके पूर्व भी अस्पताल परिसर एवं प्रखंड परिसर से चार-पांच मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो अक्सर प्रखंड परिसर से दिन के उजाले में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना हो जा रही है। जो एक गंभीर मामला है और सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

फिर भी प्रखंड प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठाए जाते। घटना के एक दो दिन तक चर्चा का बाजार गर्म रहता है।

इस संबंध में पीड़ित प्रवेन्द्र कुमार ने बताया कि अगल-वगल काफी खोजबीन की। पता नहीं चलने पर थाना में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है।

संबंधित खबर

error: Content is protected !!