अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हिलसा नगर, वार्ड पार्षद के भांजा समेत दो लोग जख्मी

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हिलसा शहर के काजी बाजार मोहल्ला में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें वार्ड पार्षद रूनी देवी का 18 वर्षीय भगीना विकास कुमार उर्फ हरेराम कुमार समेत 2 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

      Hilsa Nagar shaken by a flurry of bullets two people including ward councillors nephew injuredप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीते दो दिनों से असमाजिक तत्वों के द्वारा रात में रुक रुक कर गोलीबारी की जा रही थी। शनिवार की देर शाम पुनः अचानक फायरिंग होने लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया।

      गोलीबारी के दौरान बाजार से घर जा रहे नगर परिषद हिलसा के वार्ड संख्या 19 के पार्षद रूनी देवी के भगना विकास कुमार उर्फ हरेराम के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलते ही वहां अफरातफरी मच गई।

      आननफानन में स्थानीय लोगों ने विकास को इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

      इस संबंध में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। सभी लोग एक साथ बैठकर नशा कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर आपस में बहस हुई और आपस में विवाद हो गया। विवाद होते होते बात बढ़ गई और गोलीबारी होने लगी। इसी गोलीबारी में वार्ड पार्षद के भगिना समेत दो लोग घायल हो गये।

      उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद रूनी देवी की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। फ़िलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!