अन्य
    Monday, November 11, 2024
    अन्य

      पटना प्रमंडल आयुक्त के पिता को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

      बिहारशरीफ (दीपक विश्वकर्मा)। पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि के पिता स्व. श्रीराम प्रसाद को श्रद्धांजलि देने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार शरीफ उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

      CM Nitish Kumar reached his residence to pay tribute to the father of Patna Divisional Commissioner 1मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से नालंदा कॉलेज पहुंचे जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच लहेरी मोहल्ला पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री सांसद, विधायक और अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे।

      दरअसल श्रीराम प्रसाद का बीते 8 अगस्त को इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया था। वे अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री के साथ नाती पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

      दरअसल स्वर्गीय श्रीराम प्रसाद नालंदा जिले के अस्थामा प्रखंड अंतर्गत नोआवां पंचायत के चुल्हारी गांव के रहने वाले थे। वे बिहारशरीफ के चौक पर बर्तन का व्यवसाय करते हुए अपने पुत्र पुत्री को उच्च शिक्षा देकर शीर्ष पर पहुंचाया ।

      मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नालंदा कॉलेज से लेकर लहेरी मोहल्ला तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और दंडाधिकारी मौजूद थे।

      सीएम के आगमन को लेकर लेकर नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा मॉनिटरिंग करते दिखे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!