अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      बाइक के धक्के से महिला की मौत, बाइक समेत चालक फरार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव की एक 45 वर्षीय महिला की मौत बाइक की चपेट में आने से हो गयी है। यह हादसा इसलामपुर पटना मुख्य मार्ग पर शेखअवदुला मोड़ के पास हुई है।

      थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक गंगीया देवी का शव बरामद कर पोष्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना का अंजाम देकर बाइक के साथ चालक भागने मे सफल रहा है।

      इस संबंध में मृतक के पति सुखू चौधरी ने थाना में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आवेदन दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

      इधर लोगों ने बताया कि शेख अब्दुला मोड़ के पास वाहन से उतरकर महिला दरियापुर गांव में परिवार से मिलने जा रही थी और सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना हो गई। मृतका के आधा दर्जन संतान है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!