बिंद (नालंदा दर्पण)। बीती रात नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में एक युवक फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान संजय चौहान के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई।
परिजनों के अनुसार मृत युवक की पड़ोस की एक लड़की के साथ उसका अफेयर चल रहा था। बीती रात उसे लड़की के घर वालों ने पकड़ लिया, डांट फटकार लगाई और उसकी पिटाई कर दी तथा सुबह देख लेने की बात कही। इन्हीं बातों से आहत होकर सौरव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि जब उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों को संदेह हुआ। जब खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो सौरभ फंदे से झूल रहा था। इसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
- मंत्री ने पांच पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से 20 लाख रुपये का चेक सौंपा
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल में 22 लाख रुपए की लिफ्ट सेवा उद्घाटन के 3 माह बाद ही फेल
- 24-25 अगस्त को 32 केंद्रों पर 42479 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, जानें प्रशासन की तैयारी
- सड़क जाम से एम्बुलेंस में हुई मौत मामले में यातायात डीएसपी और थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की माँग
- नगर परिषद बोर्ड की बैठक नहीं होने से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों में भारी नाराजगी