बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों का त्योहार इस बार फीका पड़ गया है। उन्हें दुर्गा पूजा के मौके पर भी पिछले दो माह का बकाया वेतन नहीं मिला है।
इससे नाराज़ होकर बिहारशरीफ नगर निगम के प्रभावित सारे कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उल्टें उन्हों धमकी दी जा रही है कि हड़ताल ख़त्म कर काम पर नहीं लौटे तो उन्हें काम से हटा दिया जाएगा।
हड़ताली कर्मियों का कहना है कि उन्हें हर महीने वेतन नहीं मिलने से परिवार के जीविकोपार्जन में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जो पगार मिलता है, उसमें भी 500 रूपए काट लिए जाते हैं। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
- बेन स्टेडियम में जीविका की रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन,14 कंपनियों के लगे स्टॉल
- हिलसा अधिवक्ता संघ परिसर में एक देवर से शादी करने को लेकर दो भाभी के बीच झोटीं-झोंटव्वल से मची भगदड़
- वायु पुरान में है राजगीर जरादेवी मंदिर का उल्लेख, नवरात्र में खास है सम्राट जरासंध की माता की आराधना
- बेन प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी खूब उड़ेली
- इस्लामपुर विधायक का ऐसे शिलान्यास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना
Comments are closed.