नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने के विरोध में टोटो चालकों ने हड़ताल करते हुए श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में अपने-अपने वाहन को खड़ा कर पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
चालक डब्लू कुमार के अनुसार वह सवारी बैठाकर बड़ी पहाड़ी की ओर जा रहा था। तभी अस्पताल चौक पर तैनात पुलिस ने जाम लगाने की बात कहते हुए पिटाई कर दिया। अपने साथी की पिटाई होता देख अन्य चालक एकजुट हो गए और उसके बाद पुलिस जवान को वहां से भागना पड़ा।
इधर ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। चालक की बेवजह पिटाई किए जाने की पुष्टि होने पर संबंधित ट्रैफिक जवान पर कार्रवाई की जाएगी।
- नव वर्ष-2024 का पहला दिन 1 जनवरी को बंद रहेगा राजगीर नेचर-जू सफारी
- अवैध संबंध के कारण विवाहिता की हत्या, पुलिस बता रही सुसाइड
- करायपरसुराय में युवक की हत्या, दोस्त ने ही रात अंधेरे कटपटी में मारी गोली
- अब बिहारशरीफ बाबा मनीराम अखाड़ा तालाब बनेगा स्मार्ट
- चंडी रेफरल अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ गाली गलौज और मारपीट