नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर गांव में बंद पड़े घर से चोरों ने बड़ी सुनियोजित तरीके से भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरो ने करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति उड़ा डाली है।
गृहस्वामी उर्मिला देवी ने बताया कि वह घर में ताला लगाकर अपने बेटी के यहां हरनौत गई थी। 10 दिन के बाद जब वापस घर लौटी और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अंदर गोदरेज में रखे 30 हजार रपए नगद समेत ज्वेलरी, पीतल के बर्तन आदि सब गायब है।
इस संबंध में रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच कर कारवाई की जाएगी।