चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के चंडी और नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में बारिश के बीच ठनका (Fire rained in Nalanda) गिरने की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक के बुरी तरह से झुलस जाने की सूचना है।
पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र अतंर्गत प्राणचक गांव की है, जहां 48 वर्षीय बृजन जमादार की खेत में काम करने के दौरान ठनका की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोनियमपुर गांव में बारिश में नहाने के दौरान ठनका की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुण कुमार का 12 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार में हुई। अरुण घर के पास ही बारिश में नहा रहा था कि उसी दौरान ऐसा हादसा हो गया।
वहीं, पावापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसरावां गांव में बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से अजय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू सिंह बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल