बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चुलहारी गांव में एक बड़ी वारदात (Nalanda Big Crime News) को अंजाम दिया गया है। वहां एक आरएमपी डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में मृतक के परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि सूचना देने के बाद यदि पुलिस सहयोग करती तो आज उस आरएमपी डॉक्टर की ऐसी निर्मम हत्या नहीं होती। मृतक सुमन गिरी (उम्र 24 वर्ष) अपने पिता राजेश कुमार गिरी के साथ गांव में ही प्रैक्टिशनर के रूप में लोगों का ईलाज और दवा सुई देने का काम करता था।
मृतक के भाई अमन गिरी के अनुसार बुधवार की देर शाम सुमन गिरी महानंदपुर गांव मरीज को देखने गया था। करीब एक घंटा बाद मरीज देखकर वह लौट रहा था कि उसी दौरान गांव के रास्ते में बदमाश अपहरण और लूटपाट की नीयत से मारपीट करने लगे। शायद सुमन गिरी ने बदमाशों को पहचान लिया होगा। इस कारण उसकी हत्या कर शव को घर से करीब 100 मीटर दूरी पर फेंक कर फरार हो गए।
अमन गिरी का आरोप है कि जब भाई 11 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो 12 बजे रात में सूचना और आवेदन देने थाना पहुंचे थे, लेकिन थाना में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने डांट फटकार कर भगा दिया और सुबह आने को कहा। उसके बाद सुबह 3 बजे जब परिवार और रिश्तेदार के साथ थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी गाली-गलौज करते हुए सभी को भगा दिया। इसी दौरान जब परिवार वाले घर लौट रहे थे तो रास्ते में उसकी बाइक गिरा देख आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ियां में उसका शव पड़ा हुआ पाया।
इस संबंध में अस्थावां थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। जो भी दोषी होंगे, उन पर वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल