हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज हिलसा अनुमण्डल कार्यालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार में अनुमण्डल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने 12 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दरबार का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है और आज भी कई गंभीर मामलों पर चर्चा हुई।
श्रीमती सरोज देवी ने अपने पति संजय कुमार सिंह की दूसरी शादी के कारण उत्पन्न समस्याओं का जिक्र किया। 60 वर्ष की आयु में उनकी तबियत भी खराब रहती है और उनके पति न तो उनके रहने के लिए कोई मकान दे रहे हैं और न ही ईलाज के लिए खर्च। इस पर अनुमण्डल पदाधिकारी ने भरण-पोषण अधिनियम के तहत नोटिश जारी करने का निर्णय लिया।
श्रीमती सरीता देवी ने एकंगरसराय से शिकायत की कि उनके जमीन का नापी तो हुआ, लेकिन विपक्षी ने उनके पीलर तोड़ दिए हैं। इस मामले में भी अनुमण्डल पदाधिकारी ने दंप्रसं की धारा 126 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
श्रीमती मंजु देवी ने ग्राम चौसण्डा से बताया कि विपक्षी ने उनकी रैयती जमीन पर अतिक्रमण कर पैखाना बना लिया है। इस मामले में भी अनुमण्डल पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
श्री रमण कुमार आडवाणी ने भी इसी तरह की शिकायत की, जिसमें विपक्षी ने उनकी खरीदी गई जमीन पर अतिक्रमण किया है। उनके मामले में भी दप्रसं की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई।
वहीं, श्री अमित कुमार ने बताया कि उनका नाम बाढ़ राहत की सूची में नहीं है। इस पर अनुमण्डल पदाधिकारी ने करायपरसुराय के अंचल अधिकारी को जांच के लिए आदेशित किया।
इस प्रकार जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका
- बिहार में 6.421 हजार विद्यालय सहायकों की बहाली का रास्ता साफ
- केके पाठक को शिक्षा विभाग के ACS पद से हटना नीतीश सरकार की बड़ी गलती