तेलमर (नालंदा दर्पण)। आज अहले सुबह करीब 5 बजे तेलमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे दो अपराधियों को धर दबोचा। पटना एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धोवा नदी पुल के पास नाकाबंदी की, जहां टेम्पू से अवैध हथियारों की खेप ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पहला बच्चन रविदास (35 वर्ष) है, जो नालंदा जिले के मकरौता गाँव का निवासी है। वहीं दूसरा सुनील चौहान (50 वर्ष) है, जो पटना जिले के दौलतपुर गाँव का निवासी है। इनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से सात देशी पिस्तौल बरामद किए। इनके साथ ही दो स्मार्टफोन और एक टेम्पू भी जब्त किया गया है।
इस संबंध में तेलमर थाना में कांड संख्या 80/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों अपराधियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है।
इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियानों को एक महत्वपूर्ण सफलता दी है और पुलिस इस मामले में अन्य संभावित कड़ियों को उजागर करने की दिशा में काम कर रही है।
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा
- Women’s Asian Champions Trophy 2024 Tournament: भारत ने कोरिया को 3-2 से हराया
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित