अन्य
    Tuesday, March 25, 2025
    अन्य

      चंडी मलबिगहा में नगदी, आभूषण और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 2 गिरफ्तार

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के मलविगहा गांव में चोरी के समान और अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। खुशरूपुर थानाध्यक्ष (SHO) की सूचना पर चंडी थाना पुलिस ने एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें चोरी के आभूषण, नगद ₹50,750 तथा तीन देशी कट्टे सहित अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से एक विधि-विरुद्ध बालक है।

      बताया जाता है कि विगत 19 फरवरी को खुशरूपुर थाना की ओर से सूचना दी गई कि कुछ वांछित अपराधी थाना चंडी  के मलविगहा गांव में छिपे हो सकते हैं। इसके बाद चंडी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और मौके से राजमणि कुमार उर्फ मणि राज (पुत्र श्रवण पासवान) को गिरफ्तार किया। साथ ही एक विधि-विरुद्ध बालक को भी पकड़ा।

      पुलिस ने जब अभियुक्त के घर की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में चोरी का सामान और हथियार बरामद हुए। कमरे में छिपाकर रखे गए सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि, तीन देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, 26 खोखे तथा एक अधूरे निर्माण की रायफल जब्त की गई।

      इस मामले में चंडी थाना कांड संख्या 69/25, दिनांक 20.02.25 के तहत धारा 317 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25(1-B)A/26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने राजमणि कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि विधि-विरुद्ध बालक को संबंधित प्रक्रिया के तहत निरुद्ध किया गया है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!