बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने आज बिहारशरीफ में किसान मार्च निकाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद संघर्षरत किसान कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। आन्दोलन जीत की मंजिल तक पहुंच जाएगा यह विश्वास दृढ़ हुआ है।
आज का मार्च कमरूद्दीनगंज भरावपर से होकर अम्बेदकर चौक, देवीसराय पर अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया और सभा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और बिहार के सहसचिव राजेन्द्र पटेल और भाकपा माले जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है, यह सत्ता हासिल करते ही किसानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसा काम कर रही है। अब किसानों ने सरकार को समझा दिया है। दुनिया के सबसे बड़े किसान आंदोलन का नारा है-देश बेचू आदमखोर -मोदी शाह गद्दी छोड़।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनि लाल यादव और सचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि एमएसपी के लिए कानून बनाने, नया बिजली बिल 2020/2021वापस लेने, किसानों पर लादे गए झूठे मुकदमों की वापसी, किसानों को गाड़ी से कुचलवाने वाले केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी , आन्दोलन में अब तक शहीद हुए किसानों को संसद द्वारा श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार को पुनर्वास- नौकरी-अनुदान और सिंघु बार्डर पर स्मारक निर्माण आदि की मांग पर आन्दोलन जारी रहेगा। नीतीश कुमार को बिहार में मंडी कानून को तत्काल पुनर्बहाल करना चाहिए।
कार्यक्रम में इंसाफ मंच के मो सरताजुल हक़ नसीरुद्दीन,हसनैन, किसान नेता अवधेश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य मकसूदन शर्मा, सुनील कुमार, उमेश पासवान, महेंद्र प्रसाद, माले नेता अनिल पटेल,विनोद रजक, रामप्रीत केवट, बंगाली रविदास , सुनील पासवान,इनौस जिलाध्यक्ष बीरेश कुमार, शैलेश यादवआदि शामिल रहे। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जाहिद अंसारी भी कार्यक्रम में शामिल थे।
जेजेबी ने रंगदारी मांगने के दोषी किशोर को दी 3 साल की सजा
बड़ी लापरवाहीः सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज को चढ़ा दिया एचआइवी पॉजेटिव ब्लड !
माधोपुर सुदामा चौक पर माँ काली-माँ अम्बे दुकान में लाखों की संदेहास्पद चोरी
ले दारुः हरनौत में दारोगा-चौकीदार पुत्र गिरफ्तार, वहीं थरथरी में कारोबारी का बेड़ा पार !
चर्चित अपहरण-हत्या के 2 दोषी को उम्रकैद एवं 35 हजार रुपए का अर्थदंड