अन्य
    Tuesday, April 30, 2024
    अन्य

      ले दारुः हरनौत में दारोगा-चौकीदार पुत्र गिरफ्तार, वहीं थरथरी में कारोबारी का बेड़ा पार !

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद उनके गृह जिले नालंदा में भी सुस्त पड़ी पुलिस जाग गई है। लेकिन इस आपाधापी के बीच शराब कारोबारियों से पुलिस वसूली अभियान भी उफान पर है।

      खबरों के मुताबिक नालंदा जिला एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर  हरनौत थाने में पदस्थापित एएसआई चंद्रशेखर साह और चौकीदार पुत्र मिंटू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

      आरोप है कि एएसआई चंद्रशेखर साह ने 21 नवंबर की रात छापेमारी के दौरान दो लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा था और छोड़ने की एवज में 12 हजार रुपए की राशि की माँग की थी। जिसकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था।

      वहीं थरथरी से सूचना मिली है कि प्रभारी थानाध्यक्ष ने छापामारी के दौरान एक गाँव से 2 महिला समेत 4 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

      लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जहाँ गिरफ्तार दोनों महिला को जेल भेज दिया गया, वहीं पुरुष दोनों शराब कारोबारी को एक मोटी रकम (46-46 हजार रुपए) लेकर छोड़ दिया गया। जो गाँव-गली में चर्चा का विषय बना हुआ है।

      इस संबंध में जब थरथरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के दावे को झुठलाते हुए मामले को अफवाह बताया और कहा कि उनके स्तर पर किसी को नहीं छोड़ा गया है। सिर्फ दो महिला ही अवैध शराब के साथ पकड़ाई थी, जिसे जेल भेज दिया गया।

      चर्चित अपहरण-हत्या के 2 दोषी को उम्रकैद एवं 35 हजार रुपए का अर्थदंड

      पति ने पत्नी के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

      पिस्तौल की नोक पर नाबालिग युवक-युवती का पकड़ुआ विवाह, जबरन डलवाया सिन्दूर

      विषाक्त बारात भोज खाने से दर्जनों बीमार, दूल्हा अकेले शादी जाकर रचाई

      तेल्हाड़ा में ट्रैक्टर से कुचलकर घोसी के युवक की मौत, दनियावां में इसलामपुर की महिला की मौत

       

       

       

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!