बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एक अनोखी घटना घटित हुई है, जिसने सभी को चौंका दिया। एक सफाईकर्मी ने सेवानिवृत्त होने से पहले सुबह के समय अस्पताल की पहली मंजिल के बाथरूम का दरवाजा बंद पाया। जब सफाईकर्मी ने पुलिस को सूचना दी, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस की कार्यवाहीः पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा, जहाँ एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था। सभी ने उसे मृत समझकर बिना नब्ज टटोले वहीं छोड़ दिया।
नालंदा सिविल सर्जन के मौके पर पहुंचने पर भी वही स्थिति बनी। उनके द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का आदेश दिया गया।
आश्चर्यजनक मोड़ः लेकिन स्थिति में अचानक मोड़ आया, जब उस युवक के कानों तक शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात पहुंची। यह सुनते ही वह युवक उठ खड़ा हुआ, जिसे देख सभी हैरान रह गए।
उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के जिराइनपर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई। ज्ञात हुआ कि वह शराब के नशे में था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लिया। इस घटना ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कभी-कभी जो दिखता है, वह वैसा होता नहीं है।
- केके पाठक को शिक्षा विभाग के ACS पद से हटना नीतीश सरकार की बड़ी गलती
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र