नालंदा दर्पण डेस्क। हैलो…हैलो… बोर्ड परीक्षा की कापी में नबंर बढ़ा लो नहीं तो आपकी बेटी फेल हो जाएगी….
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम नजदीक आते ही अंक बढ़ाने के नाम पर ठगी का खेल शुरू हो गया है। परीक्षा में परीक्षार्थियों के फेल होने की सूचना अभिभावकों के फोन पर आना शुरू हो गया है।एक विषय या दो विषय में फेल होने की बात कह छात्रों और उनके अभिभावकों के फोन की घंटी बजने लगी है।
अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे की डिमांड की जा रही है। परीक्षार्थियों के सारे बिषय के अंक तथा जानकारी सटीक बताई जा रही है। जिससे अभिभावक झांसे में आ रहे है। छात्रों को उनका नाम,रौल नबंर और रौल कोड बिल्कुल सत्य बताया जा रहा है।
चंडी प्रखंड के एक मैट्रिक की छात्रा के अभिभावक के मोबाइल पर 9162113240 से एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वे महात्मा गांधी हाईस्कूल, सीवान से बात कर रहे हैं।
नालंदा जिला का कापी मूल्यांकन के लिए आया हुआ है, जिसका रौल कोड 79529 है। आपकी बेटी गणित में फेल हो रही है,