बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। दिल्ली बेसमेंट कोचिंग हादसा के बाद नालंदा जिलाधिकारी ने बिहार शरीफ (Bihar Sharif) में कोचिंगों की जांच के लिए अनुमंडलस्तरीय कोचिंग ऑडिट कमेटी का गठन किया है। एसडीओ अभिषेक पलासिया के नेतृत्व में बिहारशरीफ नगर के निजी कोचिंगों की पड़ताल जाने लगी तो उसकी भनक मिलते ही सभी कोचिंग संस्थान धड़ाधड़ बंद होने लगे। स्थिति यह हुई कि दर्जनों कोचिंग संस्थान बंद मिले। महज दो कोचिंग संस्थान खुला मिला, जिसमें से एक के पास निबंधन भी नहीं था, जबकि दूसरा मानक को पूरा नहीं कर रहा था।
बिहार शरीफ नगर के धनेश्वर घाट, कागजी मोहल्ला, कचहरी रोड समेत कई स्थानों पर संस्थानों के सुरक्षा मानक , निबंधन प्रक्रिया, अग्नि सुरक्षा उपायों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन जाँच की जा रही थी। लेकिन संस्थानों के बंद रहने के कारण यह जांच नहीं हो पाया।
बता दें कि शहर के धनेश्वर घाट क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक कोचिंग संस्थान संचालित है। इसी प्रकार शहर के खंदक पर मोहल्ले में सैकड़ो कोचिंग संस्थान संचालित है। इसके अलावा शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में भी बरसाती कुकुमत्ता की तरह उगे कोचिंग संस्थान बिना निबंधन और बिना कोई मानक पूरी किए धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं।
एसडीओ का कहना है कि जिन संस्थानों के पास निबंधन नहीं है या जो मानकों के अनुरूप नहीं हैं, उन्हें नोटिस दिया गया है और उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो कोचिंग संस्थान बंद मिले, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। यह जाँच अभियान निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नालंदा में स्थित सभी कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जाँच के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- E Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की आईडी होगी निरस्त, नहीं मिलेगा वेतन