अन्य
    Monday, September 16, 2024
    अन्य

      अस्थावां की बेटी को खिजरसराय में जलाकर मार डाला, आरोपी पति शव जलाते गिरफ्तार

      नालंदा दर्पण डेस्क। गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत महमदपुर गांव में ससुराल में विवाहिता की संदिग्‍ध स्थितियों में मौत हो गई। मृतका खुशबू कुमारी नालंदा जिले के आस्थवां थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव महमदपुर गांव के टोला की रहने वाली थी।

      मृतका की मां सोना देवी द्वारा खिजरसराय थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 19 वर्षीय खुशबू कुमारी की शादी छह माह पूर्व महमदपुर गांव के आंधी चौहान के पुत्र राजू चौहान से की थी।

      उन्होंने पति राजू चौहान ,ससुर आंधी चौहान सास धर्मशीला देवी, भैंसुर नगीना चौहान, छोटेलाल चौहान, पति के दोस्त भोला चौहान एवं ननद शांति देवी को रेखांकित करते हुए

      प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही राजू चौहान एवं उसके परिवार के लोगों दहेज के लिए उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे थे।

      कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। शुक्रवार की रात भी उसके साथ मारपीट की गई। ये बातें खुशबू ने उन्‍हें फोन पर बताई थी। उसके बाद राजू चौहान एवं उसके परिवार के सदस्यों ने खुशबू के शरीर पर तेल छिड़ककर जला दिया।

      मृतका के परिजन के अनुसार हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ससुराल पक्ष के लोग घर से निकले। शव को लेकर खिजरसराय थाना क्षेत्र के महमदपुर मंडय रास्ते में केहुली डाक बाबा के पास बधार पहुंचे।

      वहां शव को जलाने के लिए लकड़ी की व्‍यवस्‍था की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। इसके बाद शव छोड़कर सभी लोग फरार हो गए।

      इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

      खिजरसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार देर रात मृतका के स्वजन से सूचना मिली थी कि महमदपुर में उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद किया। आरोपित छोटू चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

      जैतीपुर मोड़ ज्वेलर्स शॉप में हुई भीषण चोरी मामले में चंडी थानेदार की गजब कार्यशैली !

      यहाँ प्रायः सरपंच की गई कुर्सी, जानें कौन कहाँ से कौन जीता-हारा, किसको कितने मिले वोट

      नगरनौसा प्रखंड में कुल 13 पंसस में 9 ने गवांई कुर्सी, मात्र 4 की बची लाज

      1099 वोट से नगरनौसा जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई अर्चना कुमारी

      जानें नगरनौसा प्रखंड के पंचायतों में विजयी मुखिया के साथ अन्य प्रत्याशी को मिले कितने वोट ?

      4 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!