अन्य
    Wednesday, September 11, 2024
    अन्य

      जैतीपुर मोड़ ज्वेलर्स शॉप में हुई भीषण चोरी मामले में चंडी थानेदार की गजब कार्यशैली !

      नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी थाना की पुलिस अति संवेदनशील जैतीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शॉप में हुई भीषण चोरी का कोई सुराग नहीं पा सकी है। वह चोर को खुद थाना में आने का इंतजार कर रही है।

      या कहिए कि पुलिस ने न कोई जांच पड़ताल नहीं की है और न ही चोरों को पकड़ने का कोई प्रयास। पुलिस वारदात के पखवारा बीत जाने के बाद भी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल नहीं पाई है।Wonderful working style of Chandi SHO in the horrific theft case in Jaitipur Mod Jewelers Shop 1

      इस मामले में चंडी थानेदार ऋतुराज का आलम यह है कि उल्टे पीड़ित को ही यह निर्देश दे रखा है कि जैसे ही चोर के बारे में पता चले तो बता देना, पुलिस उसे पकड़ लेगी। इस पर वरीय पुलिस अफसर की अनदेखी भी कई सवाल खड़े करते हैं।

      बता दें कि चंडी के जैतीपुर मोड़ के पास हथकट्टा जाने वाले रास्ते रास्ते पर अवस्थित लोदीपुर गाँव निवासी ब्रह्मदेव साव के पुत्र मिथलेश कुमार के मां लक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप में विगत 29 सितंबर को शटर तोड़कर 5 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने-चाँदी के जेवर समेत 50 हजार रुपए नगद चोर उड़ा ले गए।

      Wonderful working style of Chandi SHO in the horrific theft case in Jaitipur Mod Jewelers Shop 3
      पीड़ित दुकानदार मिथलेश कुमार….

      चोरी की यह वारदात जिस समय अंजाम दिया गया, उस वक्त वहाँ अति संवेदनशील ईलाका होने के बाबजूद को पुलिस गश्ती नहीं हो रही थी।

      ऐसे वहाँ पर प्रायः चौकीदार-पुलिसकर्मी की रात्रि ड्यूटी रहती थी, लेकिन चोरी के समय सब गायब थे। थानेदार का कहना है कि उस दिन सारे पुलिसकर्मी चुनाव कार्य में गए हुए थे।

      बहरहाल, वारदात के पखवारा भर बीत जाने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं होना चंडी थानेदार की सक्रियता और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

      आश्चर्य है कि इस मामले की सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर से भी कोई पड़ताल नहीं की गई है। शायद वे भी पीड़ित द्वारा ही चोर की सूचना दिए जाने के इंतजार कर रहे हैं।

       

      यहाँ प्रायः सरपंच की गई कुर्सी, जानें कौन कहाँ से कौन जीता-हारा, किसको कितने मिले वोट

      नगरनौसा प्रखंड में कुल 13 पंसस में 9 ने गवांई कुर्सी, मात्र 4 की बची लाज

      1099 वोट से नगरनौसा जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई अर्चना कुमारी

      जानें नगरनौसा प्रखंड के पंचायतों में विजयी मुखिया के साथ अन्य प्रत्याशी को मिले कितने वोट ?

      नगरनौसा के सारे मुखिया परिणाम घोषित,जानें कौन हारा-कौन जीता

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!