नालंदा दर्पण डेस्क। प्रख्यात समाजसेवी प्रणव प्रकाश, रामबाबू, अर्चना जी, ऋतुराज पटेल और अप्पू की टीम नालंदा जिले के बेन गाँव पहुंची। इन समाजसेवियों ने 28 मई को शादी में हुई छेड़खानी एवं मारपीट की घटना का जायजा लिया एवं दहशत में गुजार रहे पीड़ित परिवार को से भेंट की तथा पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद से गाँव का माहौल बदला है तथा दहशतजदा परिवार की खोई हिम्मत वापस आई है।
बता दें कि नालंदा जिले के बेन गाँव में बीते 28 मई को चंद्रभूषण प्रसाद के भाई की बेटी की शादी थी। बारात आने के पहले परिवार के बच्चे-बच्चियाँ खुशी मना रहे थे। इसी बीच गाँव के ही कुछ बिगडैल युवा वहाँ आकर लड़कियों से छेड़खानी करने लगे।
लड़की के घर वालों ने विरोध किया तो लड़के मारने-पीटने की धमकी देकर चले गये। कुछ समय बाद जब पूरा परिवार घर वापस आया। फिर आरोपी मोहम्मद साद एवं मोहम्मद आमिर एक झुंड बनाकर आये और उनके घर पर ही लड़के के चाचा की पिटाई शुरू कर दी।
इस क्रम में चाचा का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया और उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सर में 11 टाँके लगे। इस दौरान कुछ अन्य महिलाओं और पुरुषों को भी हल्की चोट लगी।
इसके बाद भी ये गुंडे घूम घूमकर धमकी देते रहे कि बारात को आने नहीं देंगें। घर वाले डरे सहमे थे, यहाँ तक कि शादी की आवश्यक रस्म गाँव के ठाकुर बाबू की पूजा भी करने नहीं गये।
पूरे प्रकरण में स्थानीय नेताओं और पुलिस पीड़ित के साथ नहीं दिखी। FIR की कॉपी देने में भी आनाकानी की गयी और बाद में आरोपियों को भागने के लिये भरपूर वक्त दिया गया।
आज एक आरोपी को पीड़ित परिवार ने बिहारशरीफ में भागते समय बस स्टैंड से धर दबोचा और बेन थाना ले गये। थाना में पुलिस वाले एन केन प्रकारेण मामले को हल्का करने और दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
- युवक ने फांसी लगाने से पहले लिखा सुसाइट नोट, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान
- डोइया-मेयार के बीच अज्ञात वाहन की चपेट से हसनी के बाइक सवार चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत
- गिरिराज सिंह पर मंत्री श्रवण कुमार का प्रहार, 3 किलो मांस खाने वाले करते हैं सनातन धर्म का प्रचार
- बिहार शरीफ सदर अस्पताल में जुड़वा बच्ची को जन्म देकर स्वर्ग सिधार गई महिला, नवजात को छोड़कर पिता हुआ फरार
- अनियंत्रित मारुति ने बाईक को मारी ठोकर, सवार युवक के हाथ पैर टूटे