Home अपराध पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर हमला का खुलासा, पत्नी ने आशिक से मरवाई...

पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर हमला का खुलासा, पत्नी ने आशिक से मरवाई गोली

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने बहुचर्चित वरीय पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को सरेराह गोली मारे जाने के मामला का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में उनकी पत्नी रागनि विश्वकर्मा एवं उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार विगत 17 मार्च की संध्या में राजगीर से अपने पत्नी रगनी विश्वकर्मा के साथ लौटने के क्रम में दीपनगर थाना अंतर्गत टॉल प्लाजा से थोड़ी दूरी पर पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को  अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी थी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। तत्काल जख्मी का बेहतर ईलाज एम्स पटना से कराया गया।

पुलिस ने इस घटना के घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी बिंदुओं पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। साथ में आ रही दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागनी विश्वकर्मा के फर्द ब्यान के आधार पर दीपनगर थाना कांड सं 113 / 24 दिनांक 17.03.24 धारा 307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर सभी बिंदुओं पर वैज्ञानिक एवं तकनिकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफतारी हेतू तुरंत पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया एवं लगातार इसका अनुश्रवण किया गया।

अब इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया है तथा घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं धटना में प्रयुक्त हथियार एवं बाईक की बरामगदी की गयी है।

इस घटना में जख्मी पत्रकार ने ईलाजोंपरांत अपने प्रथम बयान में अपनी पत्नी जो उनके साथ आ रही थी पर आरोप लगाया है एवं विस्तार पूर्वक कई बाते बतायी हैं।

अनुसंधान के क्रम में उनके विरूद्ध साक्ष्य पाया गया है तथा पूछताछ में उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

अनुसंधान के क्रम मे पाया गया कि शशांक कुमार पिता कृष्णा प्रसाद गॉव रहीमपुर थाना रहुई एवं साहिल कुमार पिता समीर कुमार गॉव नानन्द थाना सिलाव के द्वारा पल्सर वाहन से पत्रकार का पीछा कर घटनास्थल पर गोली मारी गयी थी।

दीपक कुमार पिता सुनील कुमार ग्राम नानन्द थाना सिलाव के द्वारा घटना में सहयोग किया गया। जख्मी पत्रकार की पत्नी तथा इस कांड की वादिनी के साथ उक्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके स्वीकारोक्ति के आधार पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं पल्सर बाईक को बरामद किया गया।

घटना का कारण जख्मी पत्रकार का पत्नी से विवाद एवं पत्नी के घटना में गोली मारने वाले अपराधी शशांक कुमार से पूर्व से प्रेम प्रसंग होना बताया गया है। इस प्रकार कांड प्रतिवेदित होने के सात दिन के अंदर इस कांड का सफल उद्भेदन कर घटना मे संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तारी हो चुकी है।

घटना में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन की बरामदगी हो चुकी है एवं महत्वपूर्ण सभी साक्ष्य संकलित किए गए है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से  एक पिस्तौल,. घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक , तीन जिंदा कारतुस , मोबाईल भी बरामद किया है। वहीं रागणी विश्वकर्मा उर्फ निक्की पति दीपक विश्वकर्मा , शशांक कुमार पिता कृष्णा प्रसाद गॉव रहीमपुर थाना रहुई ,  साहिल कुमार पिता समीर कुमार गॉव नानन्द थाना सिलाव, दीपक कुमार पिता सुनील कुमार ग्राम नानन्द थाना सिलाव को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पत्रकार दीपक विश्वकर्मा ने अपनी अर्धांगनी की असमायिक मौत के तुरंत बाद ही अपनी प्रेमिका रागनी विश्कर्मा से शादी की थी। जिसे पुलिस ने अब अपने पति पर ही आशिक से गोली मरवाने की वारदात को अंजाम दिया है।

नालंदा में 497 हेडमास्टर का वेतन बंद, शोकॉज जारी, जानें क्या है मामला

बिहारशरीफ पहुंची IG गरिमा मल्लिक, SP समेत पुलिस अफसरों की लगाई क्लास

मजदूर की पीट-पीटकर हत्या मामले में दोषी चंडी के 3 लोगों को उम्रकैद

बिहारशरीफ में ‘स्मार्ट लापरवाही’ से स्कूल की दीवार गिरी, कई जख्मी, दो गंभीर

पैसों की लेनदेन के विवाद में बी फार्मा के छात्र को गोली मारी

error: Content is protected !!
Exit mobile version