अन्य
    Wednesday, November 12, 2025
    अन्य

      राजगीर मैदान पर उतारेंगे बेंगलुरु की ट्रेनिंग, खेलेंगे बेस्ट हॉकी : सलीमा टेटे

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में 11 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट में भारत सहित चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी टीमें हिस्सा ले रही हैं।

      भारतीय महिला टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से सीधे राजगीर रवाना होने से पहले  मीडिया से बात करते हुए कैप्टन सलीमा टेटे ने कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा हैं, सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। बेंगलुरु में मिली ट्रेनिंग को अब मैदान पर उतारने का मौका मिला हैं और हमारी टीम पूरी तरह से तैयार हैं। हमने अपनी कमजोरियों पर विशेष ध्यान दिया हैं। खासकर गोल करने की क्षमता पर। हम पूरी तरह से आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे और बेस्ट हॉकी खेलेंगे।”

      कोच हरेंद्र सिंह ने भी अपनी टीम की तैयारियों पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमने एम-फेस ट्रेनिंग के साथ हर पहलू पर कड़ी मेहनत की हैं। एक-एक मैच की रणनीति पर गहराई से काम किया गया हैं। हमारी टीम में सीनियर और यंग खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण हैं, जिनके बीच तालमेल बेहतरीन हैं। सभी टीमें चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।”

      बता दें कि बिहार में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा हैं। इसे लेकर सलीमा टेटे ने कहा, “राजगीर में इंटरनेशनल मैच होना बिहार के लिए बहुत बड़ी बात हैं और यह प्रदेश के खेल इतिहास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां के बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और वे भी हॉकी की ओर आकर्षित होंगे। हमें जिस तरह का प्यार और स्वागत मिला हैं, वह अविस्मरणीय हैं।”

      फिलहाल भारतीय टीम में प्रमुख खिलाड़ी गोलकीपर सविता, बिच्चू देवी खरीबम, डिफेंडर उदिता, वैष्णवी फाल्के, सुशीला चानू, और मिडफील्डर नेहा, प्रमिला देवी, मनीषा चौहान सहित कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं। फॉरवर्ड लाइन में नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं, जिनसे इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही हैं।

      भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। कैप्टन सलीमा टेटे ने कहा, “हम तैयारी कर के आये हैं, तो अब रिजल्ट की चिंता नहीं, बस अपने खेल पर ध्यान देना हैं। हमारा लक्ष्य जीत हैं और हम पूरी मेहनत और समर्पण के साथ खेलेंगे।”

      वेशक बिहार में इस ऐतिहासिक आयोजन से राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को एक नई पहचान मिलेगी। भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अब पूरे देश की निगाहें टिकी हैं और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए उम्मीदें भी ऊंची हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -
      Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda ई BPSC टीचर बच्चों के बीच क्या मिमिया रहा है KK पाठक साहब? ई BPSC टीचर की गुंडई देख लीजिए KK पाठक साहब ! जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार