चंडी (नालंदा दर्पण)। जिला स्वास्थ्य विभाग ने चंडी नगर इलाके में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सख्त कार्रवाई की है। जिन सेंटरों से पहले ही आवश्यक दस्तावेज और विभागीय गाइडलाइनों की मांग की गई थी, उनकी लापरवाही के चलते अब निबंधन रद्द कर दिए गए हैं। उनमें चंडी के चार अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निबंधन रद्द कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएस) डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लगभग तीन माह पहले इन सेंटरों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर टेक्नीशियन अल्ट्रासाउंड करते पाए गए थे। जबकि कुछ सेंटरों पर विभागीय गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था। इन सेंटरों के संचालकों से साक्ष्य प्रस्तुत करने की मांग की गई थी। परंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एंजल अल्ट्रासाउंड, जनता अल्ट्रासाउंड, रुचि अल्ट्रासाउंड और चंडी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निबंधन रद्द कर दिया गया है।
डॉ. सिंह ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई सेंटर चोरी-छिपे फिर से संचालन करते पाया गया, तो संबंधित संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी छापेमारी अभियान की तैयारी चल रही है। जहां कई अवैध सेंटरों का संचालन अभी भी जारी है। इन सेंटरों के खिलाफ भी जल्द ही कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल अवैध रूप से संचालित हो रहे सेंटरों पर रोक लगाना है, बल्कि गर्भ में लिंग परीक्षण और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर भी अंकुश लगाना है। जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
- पर्यटकों की मायूसी: राजगीर नेचर सफारी और ग्लास ब्रिज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद
- बिहारशरीफ सदर अस्पतालः दलालों ने ली एक और प्रसूता की जान, हंगामा
- पोषण का खजानाः हर मौसम में सेहत का साथी है सहजन, जानें कैसे
- दुर्भाग्य: कभी छात्रों से गुलजार रहा छात्रावास अब बना भूत बंगला
- प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, आत्महत्या या ऑनर किलिंग? जांच में जुटी पुलिस