“नए वाहन नियमों के तहत वाहन चालकों को मनमाने चालानों से बचने का अवसर मिलेगा। साथ ही चालान प्रक्रिया पारदर्शी होने से पुलिस और जनता के बीच विश्वास का माहौल बनेगा…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सड़क पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। यातायात विभाग ने चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए नए नियम जारी किए हैं। अब पुलिसकर्मी बिना हैंड हेल्ड डिवाइस (HHD) के चालान नहीं काट सकते हैं। इसके अलावा अवर निरीक्षक स्तर से नीचे के पुलिसकर्मियों को चालान काटने से पूरी तरह रोक दिया गया है।
यातायात विभाग ने यह कदम उन शिकायतों के मद्देनजर उठाया है। जिनमें पुलिसकर्मियों पर मोबाइल से फोटो खींचकर चालान काटने और उसमें गड़बड़ी करने के आरोप लगाए गए थे। अब चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए एचएचडी डिवाइस का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है।
क्या है हैंड हेल्ड डिवाइस (HHD)? एचएचडी एक विशेष डिवाइस है, जो चालान प्रक्रिया को डिजिटल और सटीक बनाती है। मौके पर नियम तोड़ने वाले वाहनों की तस्वीर खींचकर चालान में तारीख और समय दर्ज करना। चालान भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सुविधा। वाहनों का पूरा डेटा स्टोर करना, जिसमें पहले से कटे चालानों की जानकारी भी मिलती है। चोरी के वाहनों की पहचान करने में मदद।
कैसे बदलेगी चालान प्रक्रिया? अब केवल एचएचडी डिवाइस के जरिए चालान काटा जाएगा। मोबाइल से फोटो खींचकर चालान काटने की प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। अवर निरीक्षक स्तर से नीचे के पुलिसकर्मी चालान नहीं काट सकते हैं।
ग्रामीण और शहरी इलाकों में चालान प्रक्रियाः ग्रामीण क्षेत्रों में सभी थानों को एचएचडी डिवाइस उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब इन्हीं डिवाइस के जरिए चालान काटा जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालान काटा जा रहा है।
हालांकि बिहारशरीफ यातायात पुलिस के अनुसार एचएचडी से फोटो खींचने की आवश्यकता शहर में कम है, क्योंकि कैमरे से तस्वीर लेकर चालान प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं विभाग ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत
- जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर, अब घर बैठे यूं तय करें निबंधन की तारीख
- BPSC पेपर लीक आंदोलन: कोचिंग संचालक गिरफ्तार, फंडिंग की जांच में जुटी EOU
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्डी की सुनहरी उड़ान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा