बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Bihar Education Department order- नालंदा जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अधिष्ठापित एवं संचालित स्मार्ट क्लास रूम एवं उन्नयन स्मार्ट कक्षाओं के संचालन की अब जाँच की जायेगी। बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के मिडिल स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लास तथा माध्यमिक स्कूलों में संचालित उन्नयन क्लास की जांच करेंगे।
खबरों के मुताबिक जांच के क्रम में यह देखा जाएगा कि उन्नयन क्लास में टेलीविजन, इनवर्टर, बैट्री, ट्रॉली, पेन ड्राइव, स्पीकर, यूएसबी केबल तथा अन्य उपकरणों की क्या स्थिति है। इसके साथ ही साथ यूनियन क्लास से विद्यालय के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं अथवा नहीं।
इसी प्रकार मिडिल स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लास रूम में भी मिनी पीसी, कैमरा, प्रोजेक्टर, व्हाइट बोर्ड, ग्रीन चौक बोर्ड, यूपीएस, स्पीकर तथा अन्य उपकरणों की जांच की जाएगी। यहां भी यह देखा जाएगा कि बच्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा विद्यालय द्वारा प्रदान किया जा रहा है अथवा नहीं।
उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 296 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जहां उन्नयन क्लास स्थापित किए गये है। इसी प्रकार जिले में लगभग 850 मिडिल स्कूलों में से लगभग 50 फ़ीसदी स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी चलाए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्मार्ट क्लास तथा उन्नयन कक्षाओं का नोट कैम से फोटो लेकर भेजने का भी निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को 6 जुलाई तक हर हाल में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
- Road Robbery: फतुहा से आ रहे छड़ लोड ट्रैक्टर की लूट, बंधक चालक को रामघाट के पास छोड़ा
- Nalanda Police Crime: चोरी केस में वादी को हड़का रहा फर्जी सिपाही धराया
- E-Shikshakosh Portal: सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षाकोष पोर्टल ने बढ़ाई शिक्षकों की परेशानी
- Status of e-Shikshakosh Portal App: 40 फीसदी ही बने टीचरों के ई-अटेंडेंस, देखें प्रखंडवार आकड़ा
- E-Shikshakosh Portal App: नालंदा में 599 स्कूलों के टीचरों के नहीं बने अटेंडेंस