हिलसा (नालंदा दर्पण)। Bihar Land Survey Work: हिलसा अंचल में भूमि सर्वेक्षण का कार्य सोमवार से 100 वर्ष बाद प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें अंचल के सभी 15 पंचायत के कुल 59 मौजों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है।
इस कार्य के लिए नालंदा जिला बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा हिलसा अंचल के लिए कुल 15 अमीनों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्यालय को हिलसा के पुरानी अंचल कार्यालय में स्थापित किया गया है, जहां रैयत भूमि सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी समस्या आदि के लिए आ सकते हैं।
हिलसा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के अनुसार 100 वर्षों के बाद होने वाले इस विशेष भूमि सर्वेक्षण के बाद अलग-अलग जमीन का खतियान, रकवा चौहद्दी आदि की जानकारी होगी। सरकारी जमीन का भी खतियान कायम होगा।
पूर्वजों के नाम की जमीन को वर्तमान हिस्सेदारी के मुताबिक उनके वंशजों के नाम पर अलग-अलग खतियान के रूप में दर्ज किया जाएगा। इससे जमीन संबंधी विवाद में जहां कमी आएगी। वही वर्षों से लगाम जमा नहीं होने वाली जमीन का राजस्व भी सरकार को मिलेगा।
इस विशेष सर्व में क्षेत्रीय सर्वे के रिकॉर्ड को जमीन पर उतारा जा रहा है। इस मौके पर सर्वे टीम स्थल पर जाकर जमीन की मापी के साथ ही दखल कब्जा एवं विद्या दस्तावेजों की भी जांच करेगी। सर्वे के दौरान रैयत को खतियान, जमाबंदी आदि कागजात प्रस्तुत करना होगा। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद जमीन का रिकॉर्ड तैयार होगा।
सीओ, डीसीएलआर और एडीएम राजस्व के कोर्ट में जिस जमीन से संबंधित मामले चल रहे हैं, उसका भी सर्वे होगा। रैयतों को दावा आपत्ति का भी मौका मिलेगा। वहीं एकंगरसराय अंचल में भूमि सर्वेक्षण का कार्य 50 वर्ष बाद प्रारंभ होने वाला है। जिसमें 80 मौजो में भूमि सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल