Home तकनीक बिहारशरीफ मंडलकाराः अब बंदियों से मिलने के लिए जरुरी हुआ ऑनलाइन आवेदन

बिहारशरीफ मंडलकाराः अब बंदियों से मिलने के लिए जरुरी हुआ ऑनलाइन आवेदन

Bihar Sharif Mandal Jail Now online application is mandatory to meet the prisoners
Bihar Sharif Mandal Jail Now online application is mandatory to meet the prisoners

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ मंडलकारा में बंदियों से मिलने के नियमों में अब बड़ा बदलाव किया गया है। जेल प्रशासन ने बंदियों से मिलने की पारंपरिक प्रक्रिया को खत्म कर दिया है और इसके स्थान पर ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता लागू कर दी है। अब जेल में बंद अपने परिजनों या जान-पहचान वालों से मिलने के लिए लोगों को बिहार सरकार के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। यह व्यवस्था जेल में पारदर्शिता और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।

अब नयी व्यवस्था के तहत जैसे ही ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, सिस्टम द्वारा स्वचालित रूप से मिलने का दिन और तारीख निर्धारित कर दी जाती है। इस प्रक्रिया से जेल सिपाही को रिश्वत देने जैसी पुरानी समस्याओं पर भी रोक लगेगी। पहले बंदियों से मुलाकात के लिए सिपाहियों को ‘चढ़ावा’ दिया जाता था।  लेकिन अब सबकुछ ऑनलाइन होने के कारण यह भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है।

इसके अलावा जेल सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए वॉकी-टॉकी प्रणाली भी लागू की गई है। जेल के मुख्य द्वार से लेकर पूरे कारा परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को वॉकी-टॉकी से लैस किया गया है। इससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क साधा जा सके। इस संचार प्रणाली की मॉनिटरिंग स्वयं जेल अधीक्षक करते हैं।

वहीं शिकायतों के निपटान के लिए भी जेल प्रशासन ने एक विशेष पहल की है। मंडलकारा के बाहर एक शिकायत पेटी लगाई गई है। यहां लोग अपनी शिकायतें लिखित रूप में डाल सकते हैं। जेल अधीक्षक इस पेटी को प्रत्येक कार्य दिवस पर दिन में दो बार खोलते हैं और शिकायतों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version