बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ मंडलकारा में बंदियों से मिलने के नियमों में अब बड़ा बदलाव किया गया है। जेल प्रशासन ने बंदियों से मिलने की पारंपरिक प्रक्रिया को खत्म कर दिया है और इसके स्थान पर ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता लागू कर दी है। अब जेल में बंद अपने परिजनों या जान-पहचान वालों से मिलने के लिए लोगों को बिहार सरकार के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। यह व्यवस्था जेल में पारदर्शिता और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
अब नयी व्यवस्था के तहत जैसे ही ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, सिस्टम द्वारा स्वचालित रूप से मिलने का दिन और तारीख निर्धारित कर दी जाती है। इस प्रक्रिया से जेल सिपाही को रिश्वत देने जैसी पुरानी समस्याओं पर भी रोक लगेगी। पहले बंदियों से मुलाकात के लिए सिपाहियों को ‘चढ़ावा’ दिया जाता था। लेकिन अब सबकुछ ऑनलाइन होने के कारण यह भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है।
इसके अलावा जेल सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए वॉकी-टॉकी प्रणाली भी लागू की गई है। जेल के मुख्य द्वार से लेकर पूरे कारा परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को वॉकी-टॉकी से लैस किया गया है। इससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क साधा जा सके। इस संचार प्रणाली की मॉनिटरिंग स्वयं जेल अधीक्षक करते हैं।
वहीं शिकायतों के निपटान के लिए भी जेल प्रशासन ने एक विशेष पहल की है। मंडलकारा के बाहर एक शिकायत पेटी लगाई गई है। यहां लोग अपनी शिकायतें लिखित रूप में डाल सकते हैं। जेल अधीक्षक इस पेटी को प्रत्येक कार्य दिवस पर दिन में दो बार खोलते हैं और शिकायतों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाती है।
- पर्यटकों की मायूसी: राजगीर नेचर सफारी और ग्लास ब्रिज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद
- बिहारशरीफ सदर अस्पतालः दलालों ने ली एक और प्रसूता की जान, हंगामा
- पोषण का खजानाः हर मौसम में सेहत का साथी है सहजन, जानें कैसे
- दुर्भाग्य: कभी छात्रों से गुलजार रहा छात्रावास अब बना भूत बंगला
- प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, आत्महत्या या ऑनर किलिंग? जांच में जुटी पुलिस