अन्य
    Tuesday, March 25, 2025
    अन्य

      बिहार महिला सीनियर हॉकी चैंपियनशिप: राजगीर, नालंदा, खगड़िया, बेगूसराय और रेलवे टीम की धमाकेदार जीत

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। प्रथम बिहार महिला सीनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जहां कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।

      बेगूसराय बनाम रोहतासः दिन के पहले मैच में बेगूसराय और रोहतास की टीम आमने-सामने थी। मुकाबला बेहद कड़ा रहा। लेकिन बेगूसराय की रिमझिम कुमारी ने 58वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई। रोहतास की टीम ने वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी।

      मधेपुरा बनाम आईएससी खगड़ियाः दूसरा मुकाबला मधेपुरा और आईएससी खगड़िया के बीच खेला गया, जिसमें मधेपुरा ने 4-0 से शानदार जीत दर्ज की। मधेपुरा के लिए 15वें मिनट में सुषमा कुमारी, 25वें मिनट में प्रीति कुमारी, 27वें मिनट में सुनैना कुमारी और 30वें मिनट में लक्ष्मी कुमारी ने गोल किए।

      एसएसए राजगीर बनाम सीवानः तीसरे मैच में एसएसए राजगीर की टीम ने सीवान पर 5-1 से शानदार जीत दर्ज की। राजगीर की ओर से 9वें मिनट में साइना, 20वें मिनट में श्वेता कुमारी, 32वें मिनट में सिद्ध विनायक, 53वें मिनट में सोनम कुमारी और 58वें मिनट में काजल कुमारी ने गोल किए। सीवान की टीम सिर्फ एक गोल ही कर पाई।

      कैमूर जिला बनाम नालंदाः चौथे मुकाबले में नालंदा ने कैमूर जिला को 3-0 से हराया। नालंदा के लिए 5वें मिनट में करुणा कुमारी, 7वें मिनट में उधम कुमारी और 28वें मिनट में स्वीटी राय ने गोल किए। कैमूर की टीम कोई गोल नहीं कर पाई।

      खगड़िया बनाम रोहतासः पांचवें मैच में खगड़िया की टीम ने रोहतास को 2-0 से पराजित किया। 15वें मिनट में पहला गोल और 59वें मिनट में सुगंधा ने दूसरा गोल दागकर खगड़िया को जीत दिलाई। रोहतास की टीम पूरे खेल में संघर्ष करती रही लेकिन गोल करने में नाकाम रही।

      मधेपुरा बनाम ईस्ट सेंट्रल रेलवेः दिन के अंतिम मुकाबले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने मधेपुरा को 3-1 से हरा दिया। रेलवे की ओर से 12वें मिनट में नुसरत खातून, 28वें मिनट में सरिता कुमारी और 39वें मिनट में नूतन टोपो ने गोल किए। मधेपुरा के लिए 56वें मिनट में सुनैना कुमारी ने एकमात्र गोल किया।

      इस तरह चैंपियनशिप के दूसरे दिन बेगूसराय, मधेपुरा, राजगीर, नालंदा और खगड़िया की टीमें अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में मजबूती से बढ़ चुकी हैं। आने वाले मैचों में और रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!