बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 43 में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी योजना के तहत जेसीबी के द्वारा नाला निर्माण के दौरान पीलर टूट जाने से मकान आगे की ओर झुक गया है। आनन-फानन में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ बैरेकेटिंग कर आवागमन रोक रखा है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
बताया जाता है कि बिहारशरीफ नगर के वार्ड-23 निवासी होमियोपैथी चिकित्सक मो. मुर्ताजा खान के मकान में दरार आ गया है और मकान आगे की ओर झुक गया है।
मकान मालिक के दमाद मो. पप्पु ने बताया कि एक साल पूर्व ही मकान का निर्माण कराया गया है और आज स्मार्ट सिटी योजना के तहत नाला निर्माण में जब जेसीबी के द्वारा खोदाई किया जा रहा था, इस दौरान चालक को एक फिट दूर हटकर नाला खोदने के लिए कहा गया, लेकिन चालक ने बात नहीं मानते हुए दिवार से सटाकर खुदाई का कार्य जारी रखा। इस कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
फिलहाल मौके पर पहुँची लहेरी थाना पुलिस ने किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ बैरेकेटिंग कर आवागमन रोक रखा है। सूचना पाकर स्मार्ट सिटी परियोजना के कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा
- नालंदा में 324 फर्जी नियोजित शिक्षकों को 7 साल से बचा रहा है महकमा
- इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगी 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की जानकारी
- फेसबुक पर देखिए एक युवती के अजब प्रेम की गजब कहानी
- ACS केके पाठक ने शिक्षकों को लेकर दिया बड़ा आदेश