29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    नगरनौसा के रामघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया शाहनवाज हुसैन का भव्य स्वागत

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। पटना से सिलाव के जुआफ़र जाने के दौरान रामघाट पहुंचने पर सूबे के उद्योग मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का नगरनौसा प्रखंड के रामघाट बस स्टैंड के पास भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान काफी संख्‍या में लोग उपस्थित थे।

    BJP workers gave a grand welcome to Shahnawaz Hussain at Ramghat in Nagarnausa 1

    प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सूबे के उद्योग मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का सिलाव के जुआफ़र में कार्यक्रम था।

    उसी कार्यक्रम में जाने के दौरान नगरनौसा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रामघाट बस स्टैंड के पास उनके स्वागत के इंतजार में खड़े रहे और उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर व फूल मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

    इस मौके पर प्रखंड महामंत्री अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, आईटी प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, धीरेंद्र कुमार, रामपुर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार, कैला पंचायत अध्यक्ष चितरंजन कुमार, नगरनौसा शक्ति केंद्र प्रभारी नागेंद्र कुमार, पवन कुमार,  मुकेश कुमार, अभय नंदन पांडेय, अयोध्या राम, कमलेश मांझी, मंटू कुमार, मनीष कुमार, विकास अग्रवाल, भूषण कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।