अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      दिनदहाड़े अपहरण बाद पीट-पीटकर नृशंस हत्या, 2 दिन बाद कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ी में मिली लाश

      सोहसराय (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र के गल्ला पट्टी में 2 दिन पूर्व दिनदहाड़े बदमाशों ने एक अधेड़ को अपहरण कर पीट-पीटकर मार डाला, जिसका शव 2 दिन बाद पुलिस ने भागनविगहा ओपी के श्याम कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ी से बरामद किया।

      Brutal beating to death after kidnapping in broad daylight body found in bush behind cold storage 2 days later 2पत्नी चंचला देवी का आरोप है कि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा था। लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस टालमटोल कर रही थी।

      थाना जाने पर थानाध्यक्ष गोतिया का विवाद कह डांट फटकार कर भागा देते थे। मृतक भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी सत्येन्द्र यादव है।

      पत्नी के अनुसार हत्या के प्रतिशोध में पति का अपहरण किया गया था। वह परिवार के साथ सोहसराय में किराये के मकान में रहता है। पति मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है। बुधवार को गल्ला पट्टी में मजदूरी का काम कर रहे थे।

      इसी दौरान मुसेपुर गांव का ही शर्मा यादव व उसका पुत्र संतोष यादव ने उसका अपहरण कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ सत्येन्द्र पर ईंटा चलाते और गला पकड़कर खींचता हुआ दिख रहा है।

      पत्नी की मानें तो शर्मा यादव उनका रिश्तेदार हैं। उनके बीच पहले से ही भूमि विवाद चल रहा है। छह महीने पहले इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें शर्मा यादव की पत्नी जख्मी हो गयी थी। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

      इस मामले में सत्येन्द्र का भी नाम आया था। उसी हत्या के प्रतिशोध में पिता-पुत्र ने मिलकर अपहरण हत्या जैसे जघन्य घटना अंजाम दिया है।

      थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पत्नी द्वारा लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। दोनों पिता-पुत्र गांव छोड़कर फरार थे। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी कि इसी बीच शव मिलने की सूचना मिली। शव को देखने से प्रतीत होता है कि जिस दिन अपहरण किया गया था, उसी दिन पीट-पीटकर हत्या की गई है।

      अंतर्जिला चोर गिरोह का खुलासाः चोरी की 8 बाइक समेत 4 शातिर धराए

      विभिन्न मामलों में देसी कारबाईन, सिक्सर, कट्टा, पीतल के बर्तन, 8 बाइक, 7 मोबाइल समेत 8 बदमाश धराए

      सब्जी की फसल की रखवाली करने गए किसान की गला रेतकर निर्मम हत्या

      कबीना मंत्री श्रवण कुमार के बेन का बीरबल बिगहा प्रा. विद्यालय, जहाँ यूँ पेड़ के उपर-नीचे पढ़ते हैं मासूम बच्चें

      खबर का असरः बुल्ला बिगहा रा. प्रा. विद्यालय अब उ. म. विद्यालय अमिया से संबंद्ध

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!