अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर लहेरी थानेदार का पुतला जलाया

      Serious allegations against Laheri police station in charge effigy will be burnt tomorrow at hospital chowkबिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ नगर के अस्पताल चौहारा पर लहेरी थाना प्रभारी सुबोध कुमार का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नालंदा जिला राजद उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पप्पु यादव ने किया।

      इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधियो एवं शराब माफियाओं को शह देने वाला थानेदार सुबोध कुमार को अबिलंब हटाकर इनके भ्रष्ट क्रियाकलापों की निष्पक्ष जाँच कराया जाय।

      इस मौके पर लोजपा जिला प्रवक्ता रवि अजगर, निगम पार्षद चंदन कुमार, अधिवक्ता रंजीत कुमार, विशुनदेव यादव, विनोद यादव, दयानंद कुमार,शिवम महतो, दिनेश महतो, अरुण चंद्रवंशी, विनोद कुमार सिन्हा,गौतम कुमार, सन्नी कुमार, राजीव कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

      Burnt the effigy of Laheri thanedar at Bihar Sharifs hospital square 1

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!