अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      चंडी में माले नेता की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

      चंडी (नालंदा दर्पण)। भाकपा माले के लीडिंग टीम से जुड़े दिवंगत कामरेड सुखनंदन पासवन की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिसमें नेताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनका निधन पिछले 24दिसबंर को हो गई थी।

      Tribute meeting organized in memory of male leader in Chandi tribute paid with moist eyes 1भाकपा माले के एरिया प्रभारी कॉमरेड रामदास अकेला ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि  कॉमरेड सुखनंदन गोखुलपुर चण्डी के रहनेवाले थे और भाकपा माले चण्डी लीडिंग टीम के सदस्य थे। वह गरीब मजलूमों के लोकप्रिय नेता थे।

      पहले वे सीपीआई में काम करते थे, पर भाकपा माले के बढ़ते प्रभाव और पार्टी की रणनीति को देखते हुए 1995 में भाकपा माले से जुड़े और हमेशा पार्टी परिवार के प्रति समर्पित रहे और हमेशा जनता के दुख सुख में शामिल रहते थे। उनके जाने से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुआ है।

      श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित भाकपा माले हरनौत प्रभारी कॉमरेड विरेश कुमार ने साथी सुखनंदन  की स्मृति पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

      आगे कॉमरेड विरेश ने कहा कि साथी सुखनंदन पार्टी के 11वीं महाधिवेशन की तैयारी को लेकर सदस्यता नवीकरण,सदस्यता भर्ती व फंड कलेक्शन में लगे हुए थे। साथ हीं देश के संविधान लोकतंत्र पर बढ़ते हमले के खिलाफ हमेशा आगे रहते थे।

      साथी का अचानक 24-12-2022 शाम को तबीयत बिगड़ने के कारण इनका निधन हो गया। साथी अपने जीवन के अंतिम समय तक भाकपा माले के 11 वीं महाधिवेशन के तैयारी में डंटे रहे।

      वहीं श्रद्धांजलि सभा उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार ने उनके स्मृति पर माल्यार्पण करते हुए कहा सुखनंदन पासवान बहुत अच्छे व्यक्ति थे। अभी कुछ हीं समय पहले नगर पंचायत चुनाव में अपने पार्टी समर्थित उम्मीदवार को जिताने मे सफलता प्राप्त किए थे,उनका जाना बहुत दुखद घटना है।

      इस श्रद्धांजलि सभा में  ब्रांच सचिव शारदा देवी, इंदू देवी रेखा देवी, धर्मवीर मांझी, बीना देवी, इंदर देवी, गीता देवी, सुरज कुमार, गोविंद कुमार, सुबोध कुमार ,मुन्ना रविदास, रमंती देवी मीना देवी, मुकेश रविदास, शत्रुघ्न कुमार, डोमेन मांझी, नगीना मांझी, राजू रविदास, मोहन मुरारी सहित अन्य ने भी अपने साथी को श्रद्धांजलि दी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!