अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      महमदपुर ग्रामीण बैंक के पास टूरिस्ट वैन और ऑटो की भीषण टक्कर में बेटी की मौत, माँ गंभीर

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर ग्रामीण बैंक के पास एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार के दिन टूरिस्ट वैन व ऑटो के टक्कर में ऑटो सवार मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि मासूम की माँ गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी।

      मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चेपोल गांव निवासी साधु नट के तीन बर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में किया गया जबकि घायल साधु नट के पत्नी पूजा देवी के रूप में किया गया।

      प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो नगरनौसा से चंडी की ओर जा रहा था, जबकि टूरिस्ट वैन चंडी से नगरनौसा की ओर जा रहा था और जैसे ही महमदपुर ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा कि टूरिस्ट वैन व ऑटो में टक्कर हो गई, जिससे ऑटो सड़क पर ही पलट गया। जिसमें मासूम अंजली कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पूजा देवी का हाथ टूट गया।

      इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस घटनास्थल पर पहुँच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। बीडीओ प्रेम राज और सीओ अरुण कुमार भी सूचना मिलते ही जामस्थल पहुंच कर सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनों को समझाया। तब जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ। सड़क जाम होने से एनएच पर यात्रा करने वाले को काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!