“कई स्कूल एनसीईआरटी की किताबें न पढ़ाकर अन्य पुस्तकों से तैयारी कराते हैं। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सीबीएसई ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही बोर्ड ने…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को एनसीईआरटी (NCERT) की पुस्तकों से पढ़ाई करने की सिफारिश की है। बोर्ड ने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को एनसीईआरटी की पुस्तकों से अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करें। सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित करेगा।
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की तैयारी के लिए समय कम बचा है और परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न पूरी तरह से एनसीईआरटी पर आधारित होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों को एनसीईआरटी आधारित प्रश्नों का अभ्यास कराएं।
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि कुछ शिकायतें मिली थीं कि कई स्कूल एनसीईआरटी की किताबें न पढ़ाकर अन्य पुस्तकों से तैयारी कराते हैं। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सीबीएसई ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि आगामी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र उन्हीं स्कूलों में बनाए जाएंगे। जिनका शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर रहा है।
सीबीएसई ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में भी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए योग्य शिक्षकों को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है। शिक्षकों की नियुक्ति विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में की जाएगी। बोर्ड ने सभी स्कूल संचालकों से इस प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत
- जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर, अब घर बैठे यूं तय करें निबंधन की तारीख
- BPSC पेपर लीक आंदोलन: कोचिंग संचालक गिरफ्तार, फंडिंग की जांच में जुटी EOU